Sunday, June 12, 2016

Exam Hall में बैठकर हम यही सोचते हैं
कि हमारी याददाश्त बहुत कमजोर है
लेकिन,
जिससे कभी प्यार किया हो
और उसे भूलना चाहो..
.
.
.
.
.
.
तो लगता है कि जैसे सारी दुनिया के काजू
बादाम हमने ही खा रखे हों..
टीचर (पप्पू से): बताओ एक पेड़ पर 5 चिड़िया बैठी थी उसमें से 2 उड़ गयी तो कितनी बची?
पप्पू: जी मेरी तरफ से चाहे सारी उड़ जायें, पर मेरे पास बैठी ये चिड़िया नहीं उड़नी चाहिए।
संता: टाईम क्या हुआ है?
..
बंता: दो बजे हैं. 🕑
..
संता: तेरी घड़ी रेडियो से मिली हुई है न?
..
बंता: नहीं, ससुराल से".
एक मित्र को कॉल किया तो कॉलर टयून यह बजी...
'जिस व्यक्ति से आप सम्पर्क करना चाहते हैं 
वह इस समय गुटखा खा रहे हैं, 
कृपया थूकने तक प्रतीक्षा करें'।
इंसान का दिमाग 24 घंटे काम करता है...!!
.
.
सिर्फ वह दो बार ही बंद हो जाता है..,,
.
पहला exam के समय
.
.
और दूसरा बीवी पसंद करते समय..
आज टूटा एक तारा देखा, 
बिलकुल मेरे जैसा था..। 
.
.
चाँद को कोई फर्क नहीं पड़ा, 
बिलकुल तेरे जैसा था..!
मैडम, बच्चे से::
तेरी कॉपी और पेन कहाँ है????
.
बच्चा-
मेम जबसे आपको देखा
क्या कॉपी और क्या पेन,
तेरे मस्त-मस्त दो नैन,
मेरे दिल का ले गये चैन,
खो गई कॉपी, गुम गया पेन.